Monday, August 12, 2019

ईद और सावन सोमवार एक ही दिन शांति पूर्वक मनाने के िलए हुई बैठक

जिले में आखिरी सावन सोमवार व ईद एक ही दिन मनाया जाएगा। हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्म के लोग शांत सौहाद्रपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए इसके लिए रविवार को जिले के पुलिस ने शांति समिति की बैठक ली। जहां पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश देने के साथ ही पुलिस की मदद के लिए इमरजेंसी नंबर की जानकारी भी उन्हें दी। जिले के दूरस्थ क्षेत्र पसान थाना परिसर में एसआई तारमदास कोसले के नेतृत्व में एएसआई दिलाराम मनहर, हेड कांस्टेबल शेख रफीक, कांस्टेबल विजय कुर्रे, रंजीत सिंह, बेदराम कोसरिया, रामदयाल आयाम की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद पंचायत सदस्य प्रकाशचंद जाखड़, सरपंच पति शरण तंवर, आनंद मित्तल, सरोज अग्रवाल, भूपेंद्र शुक्ला, प्रातपचंद साहू, आरिफ खान व जफर खान शामिल हुए। इसी तरह सिटी कोतवाली, दर्री, बालको, दीपका, कुसमुंडा, उरगा समेत सभी थाना-चौकी में शांति समिति की बैठक हुई। 

https://www.bhaskar.com/chhatisgarh/korba/news/chhattisgarh-news-eid-and-sawan-monday-091504-5227825.html?utm_expid=.YYfY3_SZRPiFZGHcA1W9Bw.0&utm_referrer=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fchhattisgarh%2Fkorba%2F

No comments: