Monday, August 12, 2019

कोरबा के सरकारी स्कूल की टीचर मनीषी ने यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में जीते मेडल Teacher Manishi of Korba government school won medals in European Masters Games


छत्तीसगढ़ के कोरबा की मनीषी सिंह ने इटली में आयोजित यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में सफलता हासिल की है.

Teacher Manishi of Korba government school won medals in European Masters Games


badminton player manishi singh won the 
bronze-medal-in-european-masters-games 2019 competition
छत्तीसगढ़ के कोरबा की एक बैडमिंटन खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है. पेशे से शिक्षिका मनीषी सिंह ने इटली में आयोजित यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में सफलता हासिल की है. मनीषी सिंह ने प्रतियोगिता के सिंगल और डबल्स मुकाबले में कस्य पदक जीत कर भारत का मान बढ़ाया है. कोरबा लौटने पर मनीषी के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है.

गौरतलब है की बीते 24 फरवरी से 2 मार्च तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के दौरान कोरबा के बालगोनगर निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी 42 वर्षीय मनीषी सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस दौरान मनीषी ने चयनकर्ताओं को अपने खेल प्रतिभा से प्रभावित किया. मनीषी के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय मास्टर गेम्स फेडरेशन द्वारा चयन 26 जुलाई से 4 अगस्त तक इटली में आयोजित यूरोपियन मास्टर गेम्स 2019 के लिए किया गया.



ईद और सावन सोमवार एक ही दिन शांति पूर्वक मनाने के िलए हुई बैठक

जिले में आखिरी सावन सोमवार व ईद एक ही दिन मनाया जाएगा। हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्म के लोग शांत सौहाद्रपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए इसके लिए रविवार को जिले के पुलिस ने शांति समिति की बैठक ली। जहां पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश देने के साथ ही पुलिस की मदद के लिए इमरजेंसी नंबर की जानकारी भी उन्हें दी। जिले के दूरस्थ क्षेत्र पसान थाना परिसर में एसआई तारमदास कोसले के नेतृत्व में एएसआई दिलाराम मनहर, हेड कांस्टेबल शेख रफीक, कांस्टेबल विजय कुर्रे, रंजीत सिंह, बेदराम कोसरिया, रामदयाल आयाम की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद पंचायत सदस्य प्रकाशचंद जाखड़, सरपंच पति शरण तंवर, आनंद मित्तल, सरोज अग्रवाल, भूपेंद्र शुक्ला, प्रातपचंद साहू, आरिफ खान व जफर खान शामिल हुए। इसी तरह सिटी कोतवाली, दर्री, बालको, दीपका, कुसमुंडा, उरगा समेत सभी थाना-चौकी में शांति समिति की बैठक हुई। 

https://www.bhaskar.com/chhatisgarh/korba/news/chhattisgarh-news-eid-and-sawan-monday-091504-5227825.html?utm_expid=.YYfY3_SZRPiFZGHcA1W9Bw.0&utm_referrer=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fchhattisgarh%2Fkorba%2F